बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में एसिड अटैक का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भाई-बहन के ऊपर फेंका था तेजाब - Rohtas SP Ashish Bharti

रोहतास में सो रहे भाई बहन के ऊपर तेजाब फेंकने वाला एक आरोपी गिरफ्तार (Acid Attack Accused Arrested in Rohtas) हो गया है. बीते 29 सितंबर को एसिड अटैक की घटना हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में एसिड अटैक का आरोपी गिरफ्तार
रोहतास में एसिड अटैक का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2022, 1:26 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में घटित एसिड अटैककांड (Acid Attack in Rohtas) में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमंत साह है, जो शिवपुर गांव का ही निवासी है. गौरतलब को कि 29 सितंबर को बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में एक घर पर तेजाब फेंक दिया गया था. इसमें एक 13 वर्षीय लड़की और उसका भाई झुलस गया था. दोनों का इलाज जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Acid Attack In Rohtas : घर में सो रहे भाई-बहन पर अपराधियों ने खिड़की से फेंका तेजाब

पीड़ित के बयान पर हुई आरोपी की गिरफ्तारीः इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया और घटना के पांच दिन के बाद पुलिस ने पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसिड फेंकने वाले सुमंत को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बचा हुआ एसिड तथा अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर एसिड अटैक का मामला सामने आया था.

आपसी विवाद के कारण किया एसिड अटैकःइस पूरे मामले को लेकर एसआईटी का भी गठन किया गया था. पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर 2022 की रात के 9:00 बजे बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के

शिवपुर गांव में भूलू शाह के घर में घुसकर मां, बेटे और बेटी पर तेजाब फेंक दिया गया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को धर दबोचा. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि गांव में आपसी विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया है.

"बिक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर गांव में 29 सितंबर को एसिड अटैक किया गया था. इस मामले में चार अक्टूबर को पीड़ित ने पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया था. इस तरह कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बचा हुआ एसिड और आपत्तिजनक समान भी बरामद हुआ है"- आशीष भारती, एसपी रोहतास

ये भी पढ़ेंःपटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details