रोहतास: बिहार के रोहतास में घटित एसिड अटैककांड (Acid Attack in Rohtas) में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमंत साह है, जो शिवपुर गांव का ही निवासी है. गौरतलब को कि 29 सितंबर को बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में एक घर पर तेजाब फेंक दिया गया था. इसमें एक 13 वर्षीय लड़की और उसका भाई झुलस गया था. दोनों का इलाज जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Acid Attack In Rohtas : घर में सो रहे भाई-बहन पर अपराधियों ने खिड़की से फेंका तेजाब
पीड़ित के बयान पर हुई आरोपी की गिरफ्तारीः इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया और घटना के पांच दिन के बाद पुलिस ने पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसिड फेंकने वाले सुमंत को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बचा हुआ एसिड तथा अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर एसिड अटैक का मामला सामने आया था.