बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में GNSU के छात्र का गला रेता, गंभीर हालत में खुद दौड़कर पहुंचा ट्रामा सेंटर - Latest News Of Rohtas

सासाराम में युवक को चाकू मारकर घायल किया गया है. युवक को आपसी विवाद में चाकू मारी गई है. चाकू से वार करने के बाद घायल युवक खुद अस्पताल पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

छात्र का रेत दिया गला
छात्र का रेत दिया गला

By

Published : May 22, 2022, 2:18 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (सासाराम) में एक युवक को चाकू मारकर घायल (youth injured by knife In Rohtas) कर दिया गया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के रोजा रोड के पास युवक को आपसी विवाद में चाकू मार कर घायल कर दिया गया. वहीं आरोपी युवक को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया है. युवक को पकड़ने के बाद पुलिस और युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. उसके बाद पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, इस घटना में चाकू से घायल होने के बाद युवक खुद से भागता हुआ ट्रामा सेंटर पहुंचा. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता ने पति का गला रेता, ये रही वजह


आपसी रंजिश में गला रेता: स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक को आपसी रंजिश में धारदार चाकू से गला रेतने का प्रयास किया गया. घायल हुए युवक ने खुद वहां से जान बचा कर किसी तरह भागता हुआ सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचा. अस्पतालकर्मियों ने युवक के गले से लगातार खून को गिरते देख आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में ले गये. वहां चिकित्सकों ने घायल युवक इलाज किया. उसके बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत

घायल हुए युवक की पहचान: घायल युवक की पहचान कर ली गई है. घायल युवक का नाम सत्यम है, जो बेदा गांव का रहने वाला है. उसके पिता पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य अरविंद कुमार है. घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए परिजनों से बात करने की कोशिश की गई तो घायल युवक के परिजन कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे थे. घायल युवक के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि सासाराम में जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी का छात्र है.



इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही युवक से पूछताछ करने के बाद मुख्य आरोपी को भी गिरफ्त में लिया जाएगा. उसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details