बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में छठ पूजा के दौरान हादसा, नदी में डूबने से दो युवकों की मौत - रोहतास में नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

रोहतास में नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत (youth died due to drowning in river in Rohtas) हो गई. दोनों अपने परिजनों के साथ छठ मनाने गए थे. जहां अर्घ्य देने के बाद स्नान के दौरान नदी में डूब गए.

रोहतास में छठ पूजा के दौरान हादसा
रोहतास में छठ पूजा के दौरान हादसा

By

Published : Oct 31, 2022, 12:38 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में छठ पूजा के दौरान हादसा (Accident during Chhath Puja in Rohtas) हुआ है. महापर्व के दौरान अलग-अलग जगहों पर हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दरिहट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव की है, जहां डूबने से युवक की मौतहो गई. वहीं, दूसरी घटना कछवा ओपी थाना के बेलहड़ी गांव की है, जहां अर्घ्य के बाद नहाने के दौरान युवक नदी में डूब गया.

ये भी पढ़ें: पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग डूबे.. 13 यात्री थे सवार

नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत:पहली घटना दरिहट थाना क्षेत्र के मझिआंव की है. बताया जाता है कि छठ घाट पर नहाने के दौरान भरीक्षण राम नामक युवक की मौत हो गई. वह अपने परिजनों के साथ छठ घाट पर गया हुआ था. उसी दौरान सोन नदी में स्नान करने लगा लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया.

नदी में स्नान के दौरान युवक डूबा: वहीं दूसरी घटना कछवा ओपी थाना के बेलहड़ी गांव की है. जहां पोखर में बने छठ घाट में स्नान करने के दौरान 19 साल के अनुज कुमार की मौत हो गई. मृतक अनुज कुमार डिहरी के नारायण बिगहा के रहने वाले नरेंद्र सिंह का बेटा था. वह एक रिश्तेदार के यहां छठ घाट पर पूजा अर्चना के लिए गया हुआ था लेकिन आज सुबह नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह पोखर में डूब गया.

"अलग-अलग इलाके से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है. छठ व्रत के दौरान डूबने से दोनों की मौत की बात सामने आई है"- वीरेन्द्र कुमार यादव, पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details