रोहतास: बिहार में रोहतास एबीवीपी ( ABVP ) से जुड़े छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया है. इन लोगों का कहना है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ( VC of Magadh University ) द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया लेकिन कुलपति के खिलाफ कार्यवाही तक नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी, वही क्यों 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' में लगाने लगे डुबकी?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जांच में पूरा मामला उजागर होने के बाद भी बिहार सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन का आह्वान करती है.
रोहतास एबीवीपी ने कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की रोहतास एबीवीपी के कार्यकर्ता ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. तकरीबन 17 घंटों तक छानबीन में करोड़ो रुपये नगद, गहने व प्लॉट के कागजात मिले लेकिन फिर भी वीसी पर कार्यवाही न होना राज्यभवन व राज्यसरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है. ऐसे में कुलपति को पद पर बने रहना अशोभनीय है.
उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करे. साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को यथाशीघ्र खत्म किया जाए. अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP