रोहतासः जिले में नए परिवहन एक्ट में संशोधन को लेकर लोग मुखर होने लगे हैं. नए परिवहन एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर सासाराम के परिवहन कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओ ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर नए परिवहन एक्ट का विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
रोहतासः नए परिवहन एक्ट के विरोध में 'आप' का प्रदर्शन, संशोधन की मांग - नए परिवहन एक्ट में संशोधन की मांग
नए परिवहन एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर सासाराम स्थित परिवहन कार्यालय पर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन. एक्ट को फिलहाल एक महीना तक रोक देने की मांग की है.
'आनन-फानन में लिया गया फैसला'
प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाम कुंदन ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी फैसला आनन-फानन में लेती है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तरह ही बिना प्रचार प्रसार किए यह कानून लागू कर दिया गया है. जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और प्रदूषण जांच कराने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक्ट को फिलहाल एक महीना तक रोक देने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान लोग अपने हाथों में विरोध के नारे लिखी तख्तियां भी लिए हुए थे.