रोहतास: जिले के चेनारी उर्दा गांव मेंएक युवक ने अपने ही बुजुर्ग चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. ये हत्या संपत्ति विवाद में किया गया है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
रोहतास: सगे भतीजे ने संपत्ति विवाद में गला रेतकर की चाचा की हत्या - Murdered uncle
संपत्ति के विवाद में एक युवक ने अपने सगे चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक ददन तिवारी अपने घर के छत पर सोए हुए थे. इसी दौरान बगल के छत से फांदकर उनका भतीजा चंदन तिवारी आया और धारदार हथियार से बुजुर्ग का गला रेत दिया. वहीं, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घर के अन्य लोग जागे तो ददन तिवारी को घायल अवस्था में देखा. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले के लेकर मृतक के भाई ललन तिवारी ने बताया कि उसके बेटे चंदन तिवारी ने ही उसके भाई की हत्या की है. वहीं, हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.