रोहतास: जिले में रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी एक महिला की अचानक मौत हो गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सासाराम पहुंची महिला की मौत स्टेशन पर ही हो गई. महिला कई दिनों से बीमार थी.
जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है. यह महिला कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी. वो औरंगाबाद जिले के गौरी सोनबरसा गांव की रहने वाली थी. प्रशानिक अधिकारियों ने बताया कि महिला सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सासाराम पहुंची थी.
हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है. यह जांच का विषय है. प्रशासनिक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, मृतक के पति मुरलीधर सिंह ने बताया कि जब वे दोनों सूरत से निकले तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरते ही मीना देवी की तबीयत बिगड़ गई. उसे तेज बुखार हुआ और वो छटपटाने लगी.
महिला के शव को ले जाया गया सदर अस्पताल
बुजुर्ग पति ने बताया कि कोरोना संक्रमण के भय से एम्बुलेंस वालों ने उसे अस्तपाल ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन जब तक महिला को अस्पताल ले जाता, महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मीना देवी के शव को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.