बिहार

bihar

ETV Bharat / state

16 किलो चांदी के आभूषण के साथ तस्कर गिरफ्तार, डेहरी RPF ने की कार्रवाई - etv live

रोहतास में आरपीएफ ने 16 kg चांदी के आभूषण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आभूषणों की अनुमानित कीमत जीएसटी सहित कुल 5,78,580 रुपये है. इसकी सूचना संबंधित कर विभाग सासाराम को दे दिया गया है.

चांदी के आभूषण के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चांदी के आभूषण के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2021, 9:32 PM IST

रोहतास:सोने और चांदी की तस्करी(Gold and Silver Smuggling) और इसके अवैध व्यापार की सूचना को लेकर डेहरी स्टेशन (Dehri Station) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता मिली है. आरपीएफ ने एक सख्स को करीब 16 किलो चांदी के जेवरात के साथ हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती

आरपीएफ निरीक्षक विलास राम ने बताया की एक व्यक्ति को उसके पीठ पर ब्लू रंग के बैग में कुछ वजनी सामान लेकर जाते हुए देखा तो यात्री शेड में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम विक्की कुमार ने बताया जो डेहरी के बारह पत्थर मोहल्ला के वशिष्ठ प्रसाद का पुत्र है.

'जब उसके पीठ पर रखे बैग को नीचे उतारकर कर देखा गया तो उसमें चांदी के बने आभूषणों के साथ चांदी के बने अन्य कई प्रकार के सामान प्राप्त हुए. पूछने पर उसने बताया कि वह इसे अपनी दुकान के लिए ले जा रहा है और उसके पास इससे संबंधित कागजात भी है.' :विलास राम, आरपीएफ निरीक्षक

ये भी पढ़ें-नवजात की हुई मौत तो पड़ोसी ने डायन के संदेह में दंपति का सिर फोड़ा

वहीं, जब उसके द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात को देखा गया तो 13 किलो 100 ग्राम चांदी होने की जानकारी मिली. लेकिन बैग का वजन किया गया तो उसके बैग से करीब 15.770 ग्राम चांदी के आभूषण एवं चांदी के बने अन्य सामान प्राप्त हुए.

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि उसके कागजात में चांदी के आभूषणों के वजन से करीब 2.670 किलोग्राम अधिक चांदी मिला है. मामला कर चोरी का बनता पाकर उसके पास से बरामद चांदी के बने सामानों को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-करोड़ों रुपये की 38Kg अफीम पाउडर झारखंड से हो रही थी दिल्ली सप्लाई, बिहार में जब्त

आभूषणों की अनुमानित कीमत जीएसटी सहित कुल 5,78,580 रुपये है. जब्त चांदी के आभूषण एवं चांदी के बने अन्य सामान को लेकर आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि इसकी सूचना संबंधित कर विभाग सासाराम को दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल

ये भी पढ़ें-शर्मनाक... पंचायत चुनाव की रंजिश में घर से उठाकर 5 साल की मासूम से रेप!

ABOUT THE AUTHOR

...view details