रोहतास:सोने और चांदी की तस्करी(Gold and Silver Smuggling) और इसके अवैध व्यापार की सूचना को लेकर डेहरी स्टेशन (Dehri Station) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता मिली है. आरपीएफ ने एक सख्स को करीब 16 किलो चांदी के जेवरात के साथ हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती
आरपीएफ निरीक्षक विलास राम ने बताया की एक व्यक्ति को उसके पीठ पर ब्लू रंग के बैग में कुछ वजनी सामान लेकर जाते हुए देखा तो यात्री शेड में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम विक्की कुमार ने बताया जो डेहरी के बारह पत्थर मोहल्ला के वशिष्ठ प्रसाद का पुत्र है.
'जब उसके पीठ पर रखे बैग को नीचे उतारकर कर देखा गया तो उसमें चांदी के बने आभूषणों के साथ चांदी के बने अन्य कई प्रकार के सामान प्राप्त हुए. पूछने पर उसने बताया कि वह इसे अपनी दुकान के लिए ले जा रहा है और उसके पास इससे संबंधित कागजात भी है.' :विलास राम, आरपीएफ निरीक्षक
ये भी पढ़ें-नवजात की हुई मौत तो पड़ोसी ने डायन के संदेह में दंपति का सिर फोड़ा