बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: उम्रकैद की सजा काट रहे 80 साल के एक कैदी की मौत - सासाराम में कैदी की मौत

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के एन तिवारी ने बताया कि उनके सीने और किडनी में परेशानी थी. वो सितंबर 2015 से हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे.

rohtas
rohtas

By

Published : Feb 2, 2020, 9:44 PM IST

रोहतासः सासाराम मंडल कारा में बंद एक 80 साल के कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हत्या के एक मामले में सितंबर 2015 से उम्रकैद की सजा काट रहे थे.

नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव के निवासी दीनानाथ राय की तबीयत जेल में रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ पोस्टमॉर्टम
मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गई थी. इधर जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया और दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के एन तिवारी ने बताया कि उनके सीने और किडनी में परेशानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details