रोहतास:राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा रहा है. ताजा मामला जिले के डेहरी का है, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला और उसने खूब हंगामा किया.
रोहतास: शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने किया हंगामा, प्रशासन की खुली पोल - बिहार में शराबबंदी
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शराबी को गिरफ्तार कर लिया है.
![रोहतास: शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने किया हंगामा, प्रशासन की खुली पोल a person found in drunk state in rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5623332-thumbnail-3x2-r---copy.jpg)
शराबी हुआ गिरफ्तार
शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने बताया कि डेहरी के बस पड़ाव में खुलेआम शराब का कारोबार किया जा रहा है. जहां शराब आसानी से लिया जा सकता है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शराबी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रशासन पर लग रहे सवालिया निशान
गौरतलब है कि एक तरफ जहां प्रशासन जिले में शराब माफियाओं पर नकेल कसने का दावा करती है, वहीं, हकीकत में जिले में शराब माफिया शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. जिससे प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं.