रोहतास: नवरात्र को लेकर सासाराम में पूजा पंडालों का अपना एक अलग महत्व रहता है. यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस बार भी दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम और परंपरा के साथ शुरू हो गई है. जिले भर के तमाम बाजारों और पंडालों की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
देवी की पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु खूब भा रहा 20 लखिया पंडाल
आज नवमी के दिन सासाराम में तकिया का पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आदर्श नवयुवक संघ तकिया की ओर से बनाया गया पूजा पंडाल इस बार सबसे अनोखा रहा. इस भव्य एवं मनमोहक पंडाल को बिहार के टॉप टेन पंडालों में शामिल किया गया है. इसे 20 लाख की लागत से बनाया गया है.
बाहुबली के माहिष्मती साम्राज्य की तर्ज पर बना पंडाल माहिष्मती सम्राज्य का अनोखा रूप
पूजा पंडाल सोशल मीडिया के जरिए देश-विदेश में वायरल हो रहा है. वजह यह है कि यह पूजा पंडाल बाहुबली फिल्म के माहिष्मती साम्राज्य की हूबहू कॉपी जैसा दिखता है. जाहिर है कि इसकी तस्वीर को देखकर आप थोड़ी देर के लिए चौक जाएंगे. आपको यह लगेगा कि यह पंडाल नहीं बल्कि बाहुबली का सेट है.
140 फीट ऊंचा है भव्य पंडाल
140 फीट ऊंचे महल में लगे झाड़-पत्ती फिल्म बाहुबली 2 के माहिष्मती महल की याद दिलाता है. प्रभास और बाहुबली के फैंस को यह पूजा पंडाल वाकई दीवाना करने वाला है. रोहतास जिले का यह सबसे महंगा पंडाल है. पिछले साल रिलीज हुई बाहुबली 2 मूवी को भला कौन भूल सकता है.
बाहुबली के माहिष्मती साम्राज्य की तर्ज पर बना पंडाल दर्शन के लिए पहुंच रही भारी भीड़
सिर्फ साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के तमाम देशों के दर्शक बाहुबली फिल्म और उसके अभिनेताओं के दीवाने हो गए थे. वहीं, माहिष्मती सम्राज्य का विशालकाय महल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. अब माहिष्मती साम्राज्य का वही हूबहू किला सासाराम के तकिया बाजार में बनाया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
इस पंडाल को देखने के लिए आसपास का इलाका टूट पड़ा है. नवरात्रि की नवमी होने की वजह से पूजा पंडालों में हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.