रोहतास:जिले के नोखा थाना अंतर्गत श्रीखिंडा गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक उसे ससुराल वालों की ओर से बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
रोहतास: दहेज में बाइक नहीं दी तो नवविवाहिता को जहर देकर मारा - नोखा थाना
मृतका के भाई ने बताया कि है 2017 में पूनम की शादी मुन्ना सिंह से हुई थी और इसी साल मार्च में गवना के बाद उसकी विदाई हुई थी. तभी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
सास, ननद और देवर करते थे प्रताड़ित
मायके वालों ने बताया कि 3 दिन पहले ही ससुराल पक्ष के लोगों ने पैसे की डिमांड की थी. जिस पर उन्होंने ससुराल वालों को 25 हजार रुपये पहुंचाया था. उसके बाद ससुराल वालों ने बाइक खरीदने के लिए 1 लाख रुपये और मांगे. जो कि मायके वाले नहीं दे पाए. ऐसे में नवविवाहिता को उसकी सास, ननंद और देवर की ओर से बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
मृतका के भाई ने बताया कि 2017 में पूनम की शादी मुन्ना सिंह से हुई थी और इसी साल मार्च में गवना के बाद उसकी विदाई हुई थी. तभी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है.