रोहतास: बिहार की बेटियां इन दिनों खेल के क्षेत्र में भी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं. इसमें अब जिले के नक्सल प्रभावित इलाके की रहने वाली निशी कुमारी का नाम भी जुड़ गया है. 10वीं की छात्रा निशी ने पटना में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इलाके के लोगों का मान बढ़ाया है. अब वह ग्रामीण इलाके की लड़कियों के लिये आइकॉन बन गई हैं.
दरअसल, 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पटना में बिहार सरकार राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें तिलौथू प्रखंड की रहने वाली निशी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. इस कामयाबी के बाद निशी के स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ने भी उन्हें सम्मानित किया.