रोहतास:जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के जंझरा-करूप गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रोहतास में युवक का शव बरामद, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप - रोहतास में शव बरामदगी
मृतक के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही उसकी पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई है.
रोहतास में शव बरामदगी
पुलिस कर रही जांच
मृतक विकास यादव दरिगाव थाना अंतर्गत नौगांई गांव का रहना वाला है. दरअसल, अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिवसागर थाना क्षेत्र के जंझरा-करूप गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया. फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है.
ससुरालवालों पर लगाया आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही उसकी पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई है.
Last Updated : Feb 9, 2020, 1:28 PM IST