बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रोहतास समाचार

रोहतास में मिठाई दुकान में मिठाई बनाने वाले एक कारीगर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. परिजनों ने मारपीट कर हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम से खुलासा होगा. वह भोजपुर निवासी था. पढ़ें रिपोर्ट-

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

By

Published : Jun 15, 2021, 3:26 PM IST

रोहतास: जिले में मंगलवार को 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में एक लाश मिली (Dead Body Found In Suspicious Condition). मृतक की शिनाख्त भोजपुर (Bhojpur) जिले के रहने वाले मंटू कहार के रूप में हुई है. वह एक मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का कार्य करता था. घटना विक्रमगंज इलाके के डेहरी रोड की है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: मझौली गंगा घाट पर मिला अज्ञात किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस

गड्ढे में गिरकर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक मंटू कहार भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर का रहने वाला है, जो करीब आठ साल से डेहरी रोड में स्थित गोकुल मिष्ठान भंडार में मिठाई बनाने का कार्य करता था. बीती रात मंटू ने खाना बनाकर दुकान में कार्य करने वाले सभी कारीगरों को खाना खिलाया था. घर जाने के क्रम में दुकान के आगे नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में वह गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

'परिजनों द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस घटना की जांच हो रही है. दुकान संचालक और कार्यरत कारीगरों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. फिलहाल यह घटना संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.'-खुर्शीद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विक्रमगंज

यह भी पढ़ें- Patna Crime News: परसा में एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details