रोहतास:जिले के करगहर थाना इलाके के पहाड़ी गांव में रविवार की रात जन्मदिन पर आयोजित नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: रोहतास: सड़क निर्माण के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
सासाराम सदर अस्पताल रेफर
घटना करगहर इलाके के पहाड़ी गांव की है. बताया जाता है कि पहाड़ी गांव में रविवार की रात बर्थ डे को लेकर चैता का आयोजन किया गया था. इसी दौरान नर्तकी के साथ नहीं नाचने से नाराज होकर एक युवक ने नर्तकी को गोली मार दी. गोली नर्तकी के दाहिने पैर में लगी है. जख्मी हालत में उसे पीएचसी में भर्ती किया गया है जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है.