बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, 80 बीघे में लगी फसल जल कर खाक - fire in Wheat field

लोगों ने कहा कि सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तबतक काफी फसल बर्बाद हो चुकी थी.

80 bigha crop destroyed due to fire in Rohtas
रोहतास

By

Published : Apr 7, 2020, 7:29 PM IST

रोहतास:जिले के अमझोर थाना अंतर्गत एक गांव के खेत में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों ने जबतक आग पर काबू पाया, तबतक सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

बताया जाता है कि अमझोर इलाके में यह आग काली बीघा और पडरिया गांव के खेतों में लगी है. आग लगने की सूचना पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गये. लोगों के सहयोग से 100 एकड़ से अधिक का फसल बचा लिया गया, जबकि 80 बीघा खेत में लगी फसल जलकर बर्बाद हो गई.

कारणों का पता नहीं चल सका
आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लोगों ने कहा कि सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तबतक काफी फसल बर्बाद हो चुकी थी. लोगों ने बताया कि आस पड़ोस के लोग और स्थानीय थाना पुलिस की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया.

गेहूं के खेत में लगी आग

ग्रामीणों में मचा कोहराम
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इलाके से काफी सारा धुआं काफी देर तक निकलता रहा. अगलगी की इस घटना से ग्रामीणों में कोहराम मचा है. जिनकी फसल बर्बाद हुई है, वो सभी सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details