रोहतास/चंदौली: बिहार के रोहतास जिले से बीते 29 मार्च को एक बच्चे का अपहरण(Child Kidnap) किया गया था. बच्चे को यूपी के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण की आरोपी रिश्ते में बालक की सगी बुआ बताई जा रही है.
सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद - Kabirpur Village In UP
रोहतास जिले नैनाकोन गांव से अपहरण किए गए बच्चे को यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस (Mughalsarai Kotwali Police) ने सकुशल बरामद कर लिया गया है. बता दें कि अपहरण कोई और नहीं बल्कि बच्चे की सगी बुआ ने ही कराया था.
घटना रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र (Kochus Police Station) के नैनाकोन गांव की है. जहं गोविंद त्रिगुण के आठ साल के बेटे रूद्र त्रिगुण को करीब तीन माह पूर्व 29 मार्च की दोपहर उसकी सगी बुआ पूनम के बेटे प्रीतम पांडेय ने झांसा देकर नहर पर बुलाया था. इसके बाद रूद्र को अपने साथ लेकर चला गया. इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण खोजबीन करते हुए रामनगर वाराणसी पहुंचे. लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें:Begusarai News: न्याय की आस में दर-दर की ठोकर खा रही अपहृत नाबालिग बच्ची की मां
एक अप्रैल को पीड़ित ने अपनी बहन और उसके बेटे के खिलाफ कोचस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. अपहरण होने की सूचना फोटो सहित फेसबुक पर अपलोड कर दी. बीते सोमवार को एक परिचित ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर गांव (Kabirpur Village In UP) में बालक को दुकान पर सामान खरीदते देखा. इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण ने बिहार पुलिस को सूचना दी.
बिहार पुलिस ने बुधवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ मुगलसराय के कबीरपुर गांव के एक किराये के मकान में छापेमारी की. जहां मासूम रूद्र को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही अपहरण की आरोपी बुआ पूनम को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी एनएन सिंह ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ कागजी कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है.