रोहतास:जिले के दिनारा क्षेत्र के सिमरी गांव में 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहींं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान सिमरी गांव की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.
रोहतास: 8 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सिमरी गांव
रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बुधवार को एक आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई. जिसका शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है.
बच्ची की गला दबाकर हत्या
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शिवानी काफी देर से अपने घर में नहीं आई थी. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, थक हारकर मृतक के परिजन वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर में ही वह मृत पड़ी हुई थी. परिजनों ने शिवानी की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि शिवानी की हत्या गला दबाकर की गई है.
हत्या की जताई गई आशंका
परिजनों ने कहा कि हत्या किसने की है, यह साफ नहीं हो पा रहा है. वहींं, घटना के बारे में दिनारा थाना के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराने आए एक पुलिसकर्मी ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.