बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश - Rohtas SP Ashish Bharti

पुलिस ने दिनारा क्षेत्र से अंतरराज्यीय गिरोह के सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट व चोरी के 10 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 5 मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, लूटा गया एटीएम, कार्ड पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 11, 2021, 10:07 PM IST

रोहतासःजिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सात कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक स्कोर्पियो और लूट की बाइक बरामद की गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी दिनारा इलाके से की गई है.

एसपी ने की पुष्टि
एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनारा थाना क्षेत्र से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. सभी अपराधी वांछित थे और कई थानों की पुलिस को इनकी तलाश थी. रोहतास और बक्सर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन अपराधियों ने कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था.

अपराधियो के पास से बरामद सामान

ये भी पढ़ेंःबिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नए प्रभारी के सामने पार्टी की खोली पोल, कहा- मिलता है झूठा आश्वासन

अपराधियों के पास लूट के कई सामान बरामद
एसपी ने बताया कि भानस ओपी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से डकैती और लूट की घटना घटित हो रही थी. जिले में योगदान के बाद ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बक्सर जिले के महदह गांव निवासी उपेंद्र कुमार, दिनारा निवासी सुदामा पासवान, कुमार पियूष, राहुल कुमार, अमित कुमार, लड्डन अंसारी और राजन कुमार को गिरफ्तार किया की. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट व चोरी के 10 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 5 मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 13 जीवित कारतूस, लूटा गया एटीएम, कार्ड पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details