रोहतास(डेहरी):कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में आधा दर्जन दुकानों को सील दिया गया. जिला प्रशासन ने छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की है. 48 घंटे तक दुकानें सील रहेंगी.
रोहतास: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन के आरोप में 48 घंटे के लिए 6 दुकानें सील - Rohtas news
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के बाद भी कुछ दुकानदार गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. आज आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई है. दुकानदार सबक नहीं लेंगे तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डेहरी एसडीएम और एएसपी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से शहर के कई दुकान और मॉल पर छापेमारी की. जिन दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, उन दुकानों को सील कर दिया गया. कला निकेतन, राज घराना, बाजार इंडिया और सिटी कार्ट मॉल सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई है. छापेमारी के दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था और कई लोग बिना मास्क के घूम रहे थे.
'आगे होगी और भी कठोर कार्रवाई'
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे है. फिर भी कुछ दुकानदार इसका उल्लंघन कर रहे थे. इस संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी. आज कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया है. ये दुकानें 48 घंटे तक सिल रहेंगी. उन्होंने कहा कि दुकान अभी भी सबक नहीं लिए तो आगे से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार भी किया जाएगा और दुकान को एक साल के लिए सील कर दिया जाएगा.