रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड के सिमरिया छलका स्टेट हाईवे पर होली खेल रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया, इसके बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रोहतास: अनियंत्रित वाहन ने होली खेल रहे लोगों को मारी ठोकर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
सिमरिया छलका स्टेट हाईवे पर होली खेल रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दिया. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुर्घटना में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल
इस हादसे के बाद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए करगहर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं, इस दुर्घटना में दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है.
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिवार के लोगों ने यह आरोप लगाया कि चालक वाहन काफी तेज गति से चला रहा था. इस कारण यह हादसा हुआ है.