रोहतास:जिले के दिनारा इलाके में बैंड पार्टी से भरी पिक वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जाता है कि पिकअप वैन पर सवार एक शादी समारोह से बैंड पार्टी के लोग लौट रहे थे. इसी बीच वह लोग हादसे के शिकार हो गए. जिसमें सवार लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
रोहतास: बैंड पार्टी से भरी पिकअप वैन और ऑटो में टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल - 6 people injured in road accident
दिनारा इलाके में बैंड पार्टी से भरी पिकअप वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें सवार लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि बक्सर के शाहपुर से बैंड पार्टी को लेकर पिकअप वैन जमतोढ़ लौट रही थी. इसी बीच दिनारा के पास एक ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार दो लोग भी घायल हो गए. वहीं पिकअप वैन और ऑटो में की टक्कर में कुल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है.
दो की स्थिति चिंताजनक
सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी दिनारा लाया गया. जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पीएचसी प्रभारी ने बताया कि दो की स्थिति चिंताजनक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर हस्पताल रेफर कर दिया गया है.