बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Violence: सासाराम हिंसा ने दिए जख्म, बम ब्लास्ट में 6 घायल, परिजन बोले- 'हॉस्पिटल में नहीं हो रहा इलाज' - सासाराम में रामनवमी

बिहार के सासाराम में हिंसा (Violence in Sasaram) की आग में अब तक कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. अचानक हुए बम ब्लास्ट में जख्मी लोगों का असप्ताल में इलाज चल रहा है. अब तक 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सासाराम में ब्लास्ट
सासाराम में ब्लास्ट

By

Published : Apr 2, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 7:42 AM IST

बम धमाके के घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

सासाराम:बिहार के सासाराम में रामनवमी (Ram Navami in Sasaram) के बाद हुए दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प थम नहीं रहा है. शनिवार की देर शाम जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शेरगंज मोहल्ले से बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है. दरअसल यहां बम ब्लास्ट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां घायलों को आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल


सासाराम में बम ब्लास्ट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग घर में थे तभी अचानक बम ब्लास्ट हुआ. इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. स्थानीय इम्तियाज ने बताया कि घटना के बाद किसी तरह मोहल्ले के लोगों के द्वारा ही घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया लेकिन जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं थी और नहीं कोई घायलों को देखने वाला था. ऐसे में पुलिस प्रशासन का दावा था कि मोहल्ले में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है लेकिन अफसोस है कि बम ब्लास्ट की घटना होने के बाद भी घायलों को कोई हस्पताल तक पहुंचाने वाला नहीं था.

"घटना के बाद किसी तरह मोहल्ले के लोगों के द्वारा ही घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया लेकिन जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं थी और नहीं कोई घायलों को देखने वाला था."-इम्तियाज, परिजन

4 दिनों के लिए स्कूल बंद: हिंसा के बाद से इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार गस्त लगा रही है. वहीं इतनी बड़ी घटना को देखने के बाद सासाराम नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा वहां मौजूद कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने के गाइडलाइंस दिए गए हैं. इसे लेकर डीईओ के द्वारा पत्र जारी किया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details