बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः 50 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक सहित 8 लाइनर गिरफ्तार

बिक्रमगंज-डिहरी स्टेट हाईवे पर प्रशासन ने बालू लदे ओवरलोडेड 50 ट्रकों को जब्त किया. साथ ही मौके से 8 लाइनर को भी गिरफ्तार किया है. डीटीओ और खनन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 29, 2020, 2:10 PM IST

रोहतासः जिले में प्रशासन की चेतावनी के बाद भी बालू के अवैध कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार देर रात एसडीएम कुमार विजयंत के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाकर बालू लदे ओवरलोडेड 50 ट्रक सहित 3 कारें जब्त की गईं. साथ ही 8 लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है.

बालू कारोबारियों में हड़कंप
ट्रकों को बिक्रमगंज-डिहरी स्टेट हाईवे पर जब्त कर नासरीगंज और काराकाट थाने के हवाले कर दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए मामला डीटीओ और खनन विभाग के पास भेज दिया गया है. प्रशासन की ओर से चलाई गई अभियान के बाद अवैध के बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

कार्रवाई के दौरान जब्त ट्रकें

लगातार हो रहा था ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन
बताया जाता है कि उक्त मार्ग के सहित जिले के अन्य मार्गों पर पानी टपकते ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन बेखौफ होकर लगातार किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर प्रशासन ने यह करवाई की है. इस अभियान में काराकट सीओ रवि राज नासरीगंज, सीओ श्याम सुंदर राय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई जयकिशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह और एएसआई अनिल यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details