रोहतास:लॉक डाउन में भी अपराधिक वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना इलाके की है. जहां एक महज 5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
रोहतासः 5 साल की मासूम की निर्मम हत्या, 4 लोगों पर FIR - bihar news
रोहतास के शिवसागर थाना इलाके के पास एक 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है. मामले में परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर शक के आधार पर शिवसागर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.
5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या
वारदात के बारे में बताया जाता है कि घर के पूरे परिवार के लोग धान की रोपनी के लिए खेत मे गए हुए थे. जब देर रात लौटे तो घर में बच्ची को नहीं पा कर हैरान परेशान हो गए. परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद घर के पीछे ही बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला. बच्ची के शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. बता दे कि मृतक बच्ची बिंदा कुमारी विनोद राम की बेटी थी.
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले में परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर शक के आधार पर शिवसागर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.