रोहतास: भगवान शिव की स्तुति के लिए सबसे कठिन मंत्र 'शिव-तांडव' मंत्र है. जिसके उच्चारण से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक ग्रंथों में इस मंत्र का उच्चारण कर लंकापति रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न किया था. इसी मंत्र पर भगवान शिव खुद तांडव किया करते थे और यह मंत्र काफी कठिन माना जाता है. लेकिन सासाराम के फजलगंज में रहने वाले महज 5 साल के अद्वैत ने इस मंत्र का बखूबी उच्चारण कर शिवकी आराधना मंत्र के साथ करते हैं.
यह भी पढ़ें -भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप
महज 5 साल के 'छोटे पंडित' तोतली जुबान से इस मंत्र के उच्चारण से पूजा करना अद्भुत प्रतीत होता है. चुकी महाशिवरात्रि में शिव स्तुति का महत्व काफी बढ़ जाता है. ऐसे में 5 साल के इस बच्चे के जिह्वा पर साक्षात सरस्वती का वास है, जो तोतली जुबान में शिव स्तुति करते हैं.
अद्वैत बताते हैं कि वह अपने पैरेंट्स से इस मंत्र को सीखा है. साथ ही मोबाइल पर यूट्यूब के माध्यम से भी उन्हें काफी मदद मिली है. इस मंत्र के उच्चारण कर पूजा करने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं. धीरे-धीरे अभ्यास करने से इस मंत्र का अक्षरस: उच्चारण किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र
शिव तांडव स्रोत के बारे में कहा जाता है कि जब लंकापति रावण भगवान शिव के कैलाश पर्वत को ही उठाकर लंका ले जाना चाहता था, तो भगवान शिव ने रावण के अहंकार को चूर करने के लिए अपने अंगूठे से कैलाश पर्वत को दबा दिया था. जिसके बाद कैलाश पर्वत के नीचे रावण का हाथ दब गया और वह क्षमा क्षमा चिल्लाने लगा था. बाद में जब रावण का अहंकार टूटा तो उसने भगवान शिव से क्षमा प्रार्थना की और शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण कर उनकी पूजा अर्चना की थी. तभी से इस मंत्र को लंकापति रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र कहा जाता है.