बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: दिनारा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 49.10% हुई वोटिंग - bihar assembly election 2020 update

जिले में दिनारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न कर दिया गया. वहीं 49.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. इसके साथ ही दिव्यांग महिलाओं को व्हील चेयर पर रखकर केंद्र तक पहुंचाया गया.

49.10 percent voters voted in first phase of elections
पहले चरण का मतदान संपन्न

By

Published : Oct 29, 2020, 9:21 AM IST

रोहतास: जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान खत्म किया गया. विधानसभा चुनाव में 49.10 प्रतिशत का मतदान किया गया. दिनारा प्रखंड में 58.58%, दावथ प्रखंड में 57%, सूर्यपुरा प्रखंड में 55% से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

दिव्यांग को पहुंचाया गया केंद्र
दिनारा के दावथ प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या-256 पर सुरक्षा बल के जवानो ने एक दिव्यांग को व्हील चेयर पर रखकर केंद्र तक पहुंचाया. इस कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सराहना किया. दिव्यांग राजु ने कहा कि सिपाही ने उनका सहयोग कर वोट डलवाया. पहली बार मतदान करना बहुत अच्छा लगा.

दिव्यांग को केंद्र तक पहुंचाया गया

नवविवाहित महिलाओं ने किया वोट
सूर्यपुरा में नवविवाहित महिलाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. महिलाओं ने बताया कि यह घूंघट समाज और परिवार की कद्र के लिए है. समाज का नेतृत्व कर्त्ता के चुनाव मे घूंघट कहीं आडे नहीं आता है. उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ बिहार और विधानसभा क्षेत्र के निर्माण की उम्मीद से अपने मतो का प्रयोग किया है. वहीं सूर्यपूरा के मतदान केंद्र संख्या-304 पर बुजुर्ग महिलाओं को ठेला साइकिल से लाकर मतदान कराया गया.

जदयू, लोजपा, राजद के बीच मुकाबला
दिनारा विधानसभा क्षेत्र से जदयू, लोजपा, राजद में मुकाबला है. रोहतास जिले की नहीं बल्कि बिहार की सबसे हॉट सीट बना दिनारा में चार प्रत्याशीयों के बीच मुकाबला है. जदयू प्रत्याशी जयकुमार सिंह के लिए सीट बचानी चुनौती है, तो लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पार्टी से बगावत कर यहां करो या मरो की स्थिति में हैं. महागठबंधन से राजद प्रत्याशी विजय मंडल जिले के वरिष्ठ नेता रहे हैं. वहीं राजेश कुशवाहा रालोसपा प्रत्याशी के रूप में लड़ाई को रोचक बना दिए हैं. राजपूत-यादव बहुल दिनारा में कुशवाहा, दलित, अति पिछड़े, नोनिया, मुसहर जैसे तीन-पांच हजार मतों को साधने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details