रोहतासः जिले के डेहरी में 46वें श्री राम विवाह महोत्सव और श्री मानस महाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा. इसमें अयोध्या, मथुरा और काशी सहित यूपी और झारखंड के साधु-संत शामिल होंगे.
रोहतास: 46 वें श्री राम विवाह महोत्सव का होगा आयोजन, साधु संतों का लगेगा जमावड़ा - rohtas news
डेहरी में 46वें श्री राम विवाह महोत्सव और श्री मानस महाज्ञान यज्ञ का 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है. इसमें मानस पाठ संकीर्तन, मटकोड़ और हल्दी सहित सारी रस्में पूरी की जाएंगी.
45 सालों से किया जा रहा है इस महोत्सव को आयोजित
स्थानीय त्रिदंडी स्वामी आश्रम के महंत स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया कि श्री राम विवाह महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पिछले 45 सालों से यह लगातार इस महोत्सव को आयोजित किया जा रहा है. इस बार अलग-अलग राज्यों से अनेक जगतगुरु और धर्माचार्य इस महोत्सव में आएंगे.
30 नवंबर को शोभायात्रा और बारात
त्रिदंडी स्वामी आश्रम के महंत ने बताया कि इस धार्मिक महोत्सव में मानस पाठ संकीर्तन, मटकोड़ और हल्दी सहित सारी रस्में पूरी की जाएंगी. वहीं, 30 नवंबर को शोभायात्रा और बारात निकाली जाएगी. जिसके बाद रात में प्रभु श्री राम का विवाह होगा.