रोहतास: जिले के नासरीगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया में पढ़ने वाले 40 बच्चे जंगली जहरीला फल खाने से बीमारहो गए. आनन-फानन में बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें-सदन में नियम बनाने वालों ने ही ताक पर रखे नियम, सवालों के घेरे में माननीयों का बर्ताव
जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना परिजनों को मिली परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों का इलाज कर रहे डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. बच्चे खतरे से बाहर हैं. वे होश में हैं.
फल खाने के बाद होने लगी थी उल्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे घर के लिए निकले थे. इसी दौरान बच्चों ने रास्ते में कोई जंगली फल खा लिया, जिसके कारण 40 बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगी. तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. वहीं, 12 बच्चों को पीएचसी नासरीगंज भेजा गया है.
बच्चों ने इस फल को खाया था.