बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: बेखौफ बदमाशों का तांडव, सरेआम की अंधाधुंध फायरिंग, 4 साल के मासूम सहित दो को लगी गोली - सासाराम में अपराधियों ने की अंधाधुन फायरिंग

जिला मुख्यालय के फजलगंज इलाके में देर शाम अपराधियों ने लोगों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस गोली कांड में चार साल चैतन्य गुप्ता सहित दो को गोली लगी है. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रोहतास
बेखौफ बदमाशों का तांडव

By

Published : Dec 2, 2020, 2:02 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

रोहतास:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने से नही चूक रहें हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां शाम ढ़लते ही नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में अचानक बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए.
4 साल के मासूम सहित दो को लगी गोली
अचानक हुए गोलीबारी से लोग दहशत में आ गए. इस गोली कांड से फजलगंज में भगदड़ की स्थिति बन गई. वहीं, अपराधियों के किए गए अंधाधुन फायरिंग में 4 साल के मासूम चैतन्य गुप्ता सहित दो अन्य को गोली लग गई. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए राज कॉलोनी स्थित निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया. जहां बच्चे सहित दो अन्य लोगों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

चार की संख्या में थे अपराधी, अचानक करने लगे गोलीबारी
वहीं, गोलीकांड की जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन से चार की संख्या में कुछ बदमाश अचानक फायरिंग करने लगे. जिसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया.वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर चश्मदीदों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस गोलीकांड के स्पष्ट वजहों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details