बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - Karghar case of Rohtas

रोहतास पुलिस ने करगहर थाना इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अपराधी कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.

करगहर थाना
करगहर थाना

By

Published : Jun 4, 2020, 12:18 PM IST

रोहतास: जिले के करगहर थाना इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को एक लोडेड देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करगहर निवासी 29 वर्षीय दामोदर पांडेय को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय करगहर के पास से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक हत्या, अपहरण और लूट के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसी की निशानदेही पर गांव के दो अन्य युवक विनय कुमार पांडेय और मुन्ना सिंह को निमडिहरा गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने हथियार खरीद-फरोख्त की बात को स्वीकार किया है.

बरामद हथियार

पुलिस ने ली राहत की सांस

पुलिस ने तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. क्षेत्र में अपराधिक मामले बढ़ गए थे. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details