बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: महिला दवा व्यवसाई हत्याकांड, 3 मुख्य आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

महिला दवा व्यवसाई हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी को स्पेशल टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या 9 फरवरी को की गई थी. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की.

रोहतास हत्याकांड
महिला दवा व्यवसाई हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 2:53 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी में हाई प्रोफाइल मौसमी बोस हत्याकांडमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक फरार चल रहे तीन मुख्य आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की जलाकर हत्या

महिला दवा व्यवसाई हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तारदरअसल डेहरी शहर के नीलकोठी मुहल्ले में इसी साल 9 फरवरी को महिला दवा व्यवसाई की हत्या कर दी गई थी. महिला व्यवसाई देर शाम दुकान बंद कर रोजाना की तरह घर जा रही थी. तभी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने मृतक के पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था. इस मामले में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में अब जाकर तीन नामजद आरोपियों, परमानंद सरावगी, दीपक कुमार सरावगी और राकेश कुमार सरावगी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: छापेमारी के दौरान वृद्ध महिला की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज

बेंगलुरु पकड़े गए हत्या आरोपी
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. जिसके बाद रोहतास पुलिस ने बेंगलुरू पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरलतब है कि इस मामले में 5 अपराधियों को पहले ही जेल भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details