रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में बालू लोडिंग के दौरान पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण 28 ट्रक सोन नद में ही फंस गए. ये कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक सुरक्षित नहीं निकाले जा सके हैं. जिसे लेकर ट्रक मालिकों और ड्राइवर में खासा आक्रोश है. हालांकि सोन नदी में ट्रकों के फंसने की सूचना मिलने के बाद कल मौके पर सीओ अनामिका कुमारी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया था. फिलहाल अब तक ट्रकों को निकाला नहीं जा सका है और सोन नदी में पानी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें-Rohtas News: बारिश से सोन नदी का जलस्तर बढ़ा, बालू लोड 28 ट्रक फंसे, राहत कार्य में जुटे 10 JCB
गुरुवार की रात से फंसे ट्रक: ट्रक मालिक बताते हैं कि वह लोग गुरुवार की रात्रि से सोन नदी में अपने ट्रकों की रखवाली कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है. साथ ही इस बात की भी चिंता है कि कहीं पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा तो उनके ट्रक पानी में ही जल समाधि न ले ले. वहीं डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि कल से फंसे ट्रकों को निकालने की कोशिश जारी है. सोन नदी में बालू और सीमेन्ट से बोरियों को भरकर 30 मीटर रास्ते का निर्माण कराया गया है. हालांकि पानी का जलस्तर बढ़ने से थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन जल्द ही सभी ट्रकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.