रोहतास :कोरोना महामारी (corona pandemic) में थोड़ी राहत के बीच सरकार ने अनलॉककी घोषणा की है. हालांकि कहा गया है कि सप्ताह में तीन दिन ही कुछ दुकानें खुलेंगी. रोहतास मेंगाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 24 दुकानों को सील किया गया और 6 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.
Violation of Covid Guidelines: रोहतास के डेहरी में 24 दुकानें सील, 6 पर जुर्माना - रोहतास में 24 दुकानें सील
बिहार में लॉकडाउन खुलते ही नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. रोहतास के डेहरी में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के आरोप में 24 दुकानों को सील किया गया है.
डेहरी में एसडीएम सुनील कुमार के निर्देश पर निकली प्रशासन की टीम को देखते ही खुली दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सुबह से शाम के पांच बजे तक ही दुकानें खोलने की इजाजत है. जांच के दौरान कुछ दुकानें ऐसे थी जो अल्टरनेट डे के बावजूद भी खुली पाई गई. इसी के मद्देनजर आज 24 दुकानों को 15 जून तक सील किया गया है और 6 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Unlock Bihar: अनलॉक के बाद बेपरवाह हुए लोग, गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
अधिकारियों ने कहा कि कोरोनापूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा बाजार में भीड़ कम करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान
कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, CO अनामिका कुमारी, डेहरी नगर थाने की पुलिस के साथ काफ़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.