बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: क्वॉरेंटाइन सेंटर में तोड़फोड़ कर भागे 20 श्रमिक, कुव्यवस्था का आरोप - People escaped from Quarantine Center

लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वे लोग अपने घर से खाना मंगवा कर खा रहे थे. ऐसे में अब यहां रहने का कोई मतलब नहीं है. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

rohtas
rohtas

By

Published : May 20, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 21, 2020, 10:45 AM IST

रोहतास: जिले के कोचस प्रखंड के कपसिया हाई स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ठहराये गये 20 मजदूरों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया और वहां से भाग गए. सभी का आरोप है कि विद्यालय में रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. भोजन से लेकर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था प्रशासन की तरफ से मुहैया नहीं कराई गई है.

दरअसल, प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर पैदल व विभिन्न साधनों से बिहार पहुंच रहे हैं. यहां उनके संबंधित जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिये रखा जा रहा है. लेकिन लोगों का आरोप है कि इस क्वॉरेंटाइन पीरियड में प्रशासन की तरफ से कोई सविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. आये दिन जिले के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की खबरें आ रही हैं.

देखें रिपोर्ट

कटघरे में जिला प्रशासन
कपसिया हाई स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि स्कूल के बेंच, डेस्क भी पटककर तोड़ दिये. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वे लोग अपने घर से खाना मंगवा कर खा रहे थे. ऐसे में अब यहां रहने का कोई मतलब नहीं है. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बहरहाल ये तस्वीरें कोरोना से लड़ने में सरकार की गंभीरता को उजागर करती हैं और जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करती हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details