बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नाबालिग का अपहरण कर 4 दिनों तक बलात्कार, 2 गिरफ्तार - महिलाओं के खिलाफ हिंसा

बिहार के रोहतास जिले से नाबालिग युवति को अगवा करने का मामला सामने आया है. मनचलों ने युवति को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए.

Policeman
पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 25, 2020, 5:03 PM IST

रोहतास:देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन बेखौफ अपराधी कानून का उल्लंघन कर महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है. ताजा मामला रोहतास के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां 16 वर्षीय युवति को दो मनचलों ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

युवति के साथ दुष्कर्म
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को युवति को उस समय बाइक सवार दो मनचलों ने अगवा कर लिया. जब वह सिलाई सीखने जा रही थी. युवति को मनचलों ने जबरन बाइक पर बैठाकर सासाराम लाया. सासाराम में एक किराए के मकान में 4 दिनों तक युवति को बंद कर रखा. इस दौरान युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया. इस संबंध में पीड़ित के परिजन ने 22 अगस्त को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

कराया गया मेडिकल जांच
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पीड़िता की मेडिकल जांच करने वाली चिकित्सक डॉ. नीतू कुमारी ने बताया की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. वहीं पुलिस की ओर से अभी तक मामले को स्पष्ट नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details