रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगंज मुहल्ले में एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें महिला समेत दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद परिजनों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
रोहतास: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला समेत 2 जख्मी - जिला मुख्यालय सासाराम
रोहतास के प्रतापगंज मोहल्ले में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
बताया जा रहा है कि प्रतापगंज मोहल्ले में जमीन विवाद के कारण प्रमोद सिंह अपने पड़ोसी बबलू नटराज से उलझ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि प्रमोद सिंह के परिजनों ने गुस्से में आकर अपने पड़ोसी पर पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला के अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट के दौरान महिला बुरी तरह से घायल हो गई है.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया एफआईआर
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था, जिसके बाद दोनों के बीच इस मामले को लेकर सुलाह भी कराया गया था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष कामख्या सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.