रोहतास: जिले के दरिगाव थाना के शिवपुर में भूत प्रेत के अंधविश्वास को लेकर गुरुवार को आपस में 2 पक्षों के लोग भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर हस्पताल में एडमिट कराया गया है.
रोहतास: आपसी विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल - Rohtas Police
रोहतास जिले के दरिगाव थाना के शिवपुर में गुरुवार को 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके गये, जिसमें कई लोग घायल हो गये.
2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर भूत प्रेत को लेकर चल रही पूजा में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर पंचायत में आने को कहा, जिस पर दूसरे पक्ष ने आयोजित पंचायत में जाने से इंकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके जाने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं.
पुलिस ने किया केस दर्ज
वहीं, फिलहाल दोनों पक्ष के घायल लोगों को सासाराम के सदर हस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने घायलों के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.