रोहतास: बिहार के रोहतास में न्यायालय के आदेश के बाद हथकड़ी मे दो बंदियों ने नगर निगम सासाराम (sasaram municipal election) के पार्षद पद का नामांकन किया. हाथ में हथकड़ी लगे यह दोनों बन्दी जब नामांकन के लिए पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल नगर परिषद से नगर निगम बना सासाराम का चुनाव दूसरे चरण यानी आगामी 20 अक्टूबर को चुनाव होने को है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया मेयर, उप मुख्य मेयर और पार्षद पद के लिए जारी है.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प
2 कैदियों ने किया पार्षद पद के लिए नामांकन:इसी कड़ी में हथकड़ी लगे दो बंदी खेल भवन फजलगंज सासाराम परिसर में बने नामांकन केंद्र में पार्षद पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं नामांकन के उपरांत बंदियों ने बताया कि नगर निगम सासाराम की जनता उन्हें मौका देती है तो हर क्षेत्र में विकास कराया जाएगा. विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है.