बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 ‌की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - 2 people died in a road accident

रोहतास में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कैथी गांव के निकट बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

road accident in Rohtas
road accident in Rohtas

By

Published : Feb 2, 2021, 7:17 PM IST

रोहतास(नासरीगंज): जिले के कच्छवां थानांतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो अधेड़ की मौत हो गई. कैथी मंगराव पथ पर बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक कैथी गांव का 50 वर्षीय किसान प्रयाग पासवान बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत से लौट रहा था. इसी क्रम में कैथी-मंगराव पथ पर एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और किसान इसके नीचे दब गया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक गरीब किसान था और किसी तरह सोन नदी में खेती करके अपने दो पुत्र व दो पुत्री का भरण पोषण करता था.

पढ़ें:हजारों रुपये की दवाइयां गड्ढे से बरामद, ग्रामीणों ने किया हंगामा

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कैथी गांव के निकट बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर ग्रामीणों ने ओवरलोड बालू की निकासी रोकने, सड़क बनवाने व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे

ये भी पढ़ें:विदेशी पैसों से देश में अस्थिरता पैदा करने की रची जा रही साजिश: भाजपा किसान मोर्चा

वहीं, दूसरी घटना कैथी गांव की है. जग्गू टोला के समीप एक अन्य व्यक्ति की भी ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गई. मृतक का नाम कयामुद्दीन अंसारी(55वर्ष) बताया जाता है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ पिछले दिनों सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details