सासाराम: बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के पड़वा गांव के समीप अनियंत्रित कार नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षा के दो परीक्षार्थी की मौत ( matric students died in road accident ) हो गई. मृतक रोहित कुमार और अजीत कुमार चचेरा भाई थे. इस कार हादसे में दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- BSEB 10th Exam 2022: 1525 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित कुमार भगवलिया गांव के धर्मेंद्र सिंह और मृतक अजीत कुमार योगेंद्र सिंह का पुत्र थे. दोनों का आज द्वितीय पाली में मैट्रिक की परीक्षा थी. डेहरी के अकोढ़ीगोला में परीक्षा केंद्र था. बताया जाता है कि बुधवार को दोनों चचेरे भाई दिनारा के कनियारी में एक बारात में शामिल होने गए थे तथा वहीं से सीधे परीक्षा केंद्र लौटना चाह रहे थे. इसी बीच नोखा के पास धर्मपुरा ओपी के सिसरित के पड़वा गांव के समीप पुल पर अनियंत्रित हो गए एवं इनकी कार नहर में गिर गई, जिससे अजीत तथा रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.