रोहतासःबिहार राज्य क्रीडा परिषद की ओर से 2 दिवसीय बधिर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसका समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार के 15 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. वहीं, विजयी प्रतिभागियों को समारोह के अंत में पुरस्कृत किया गया.
दो दिवसीय राज्यस्तरीय बधिर टूर्नामेंट का हुआ समापन, 15 जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग - रोहतास में राज्यस्तरीय बधिर टूर्नामेंट
समारोह में मौजूद समाजसेवी डॉ. एस पी वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है. जितने भी बधिर हैं, इस प्रतियोगिता के जरिए उनकी प्रतिभा उजागर हुई है.
![दो दिवसीय राज्यस्तरीय बधिर टूर्नामेंट का हुआ समापन, 15 जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5100079-thumbnail-3x2-rohtas---copy.jpg)
प्रतियोगिता में ये रहें विजेता..
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दौड़, लंबी-ऊंची कूद, गोला फेंक के साथ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लंबी कूद के सीनियर वर्ग में शोएब अहमद प्रथम और अब्दुल्लाह मारूफ दूसरे स्थान पर रहे. ऊंची कूद के जूनियर प्रतियोगिता में दीप सुंदर प्रथम और गोपी कुमार दूसरे स्थान पर रहे. गोला फेंक प्रतियोगिता में पीयूष सौरव प्रथम और सामी परवेज दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, शतरंज प्रतियोगिता के विजेता पीयूष कुमार रहे और उपविजेता आर्यन सिंह रहे.
'2 दिवसीय टूर्नामेंट में काफी प्रतिभाएं आई सामने'
खेलों के समापन के बाद विजय हुए खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. समारोह में मौजूद समाजसेवी डॉ. एस पी वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है. जितने भी बधिर हैं, इस प्रतियोगिता के जरिए उनकी प्रतिभा उजागर हुई है. जैसे इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में काफी प्रतिभाएं सामने आई हैं. जिनको ऐसे ही बढ़ावा मिलने की जरूरत है.