बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सर्पदंश से 2 मौसेरी बहनों की मौत - Case of snake bite in Rohtas

मुफस्सिल इलाके के फाजिलपुर गांव में सांप काटने से दो मौसेरी बहनों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 21, 2020, 2:56 PM IST

रोहतासः जिले में सर्पदंश से दो मौसेरी बहनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग वहां जुटने लगे और तरह-तरह की चर्चा होने लगी. बाद में परिजनों ने दोनों शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला
घटना मुफस्सिल इलाके के फाजिलपुर गांव की है. जहां गांव निवासी अर्जुन चौधरी की 15 वर्षीय बेटी आशा कुमारी और उसकी मौसेरी बहन नटवार थाना क्षेत्र के करेंसी गांव के शिवपुर टोला निवासी बाबूगंज चौधरी की 14 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी की मौत सर्पदंश से हो गई.

मौसेरी बहनों की मौत
दरअसल, पूजा अपनी मौसी के घर फाजिलपुर आई थी. रात में खाना खाकर दोनों बहन कमरे में सोने चली गई. सुबह देर तक नहीं उठने पर जगाने गए लोगों ने देखा कि दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है. जिसके बाद झाड़-फूंक कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दोनों ने पहले ही दम तोड़ दिया था.

परिजनों ने बताया कि सांप काटने से दोनों की मौत हो गई. बारिश के दिनों में पहाड़ी पर से सांप घर में आ जाता है. घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details