बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में पिकअप से 188 किलो गांजा बरामद, बक्सर ले जा रहे थे तस्कर

रोहतास में पुलिस ने पिकअप वैन से 1 क्विंटल 88 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. तस्कर 45 अलग-अलग पैकेट बनाकर पिकअप वैन से ला रहे थे. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार पुलिस ने छापेमारी कर गांजा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में गांजा जब्त
रोहतास में गांजा जब्त

By

Published : Jan 30, 2023, 11:03 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतासमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल यहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक पिकअप वान से अवैध गांजे की बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पिकअप वैन से 45 पैकेट (45 packets of ganja recovered in Rohtas) गांजा बरामद किया गया है. जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था जिसकी कीमत लाखों में है. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार के पास पुलिस ने छापामारी कर गांजा को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :Rohtas News: मजदूर संगठनों ने किया श्रम कार्यालय का घेराव, तालाबंदी की दी चेतावनी

45 अलग-अलग पैकेट में था गांजा:मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार के पास पुलिस ने छापामारी कर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. नगर थाना के पैंथर पुलिस टीम ने यह सफलता पाई है. वहीं गाजा तस्कर भागने में सफल रहे. गांजा का कुल वजन 1 क्विंटल 88 किलो बताया जाता है. तस्कर 45 अलग-अलग पैकेट बनाकर पिकअप वैन से ला रहे थे.

"नगर थाने की पैंथर टीम ने गांजे की खेप को बरामद किया है. पिकअप वैन से चोरी छिपे इसे तस्करों के द्वारा बक्सर ले जाया जा रहा था. पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वैन से बरामद गांजे की कीमत का आकलन किया जा रहा है. तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है."- विनीत कुमार एसपी, रोहतास

बक्सर से ला रहे थे:रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गाजा सासाराम होकर बक्सर की ओर भेजा जा रहा है. इसी सूचना पर बाइक सवार पैंथर पुलिस की टीम ने पिकअप वैन का पीछा किया, लेकिन तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए. पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया तथा बरामद किए गए गांजा का वजन किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details