बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 17 साल की युवती का कटा सिर बरामद, जांच में जुटी पुलिस - अपराधियों ने दिनदहाड़े अगवा किया

रोहतास में एक युवती का कटा सिर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

rohtas
सिर बरामद

By

Published : Feb 28, 2020, 6:53 PM IST

रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के बड्डी ओपी के अंतर्गत पनारी और महुआपोखर के पास एक युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना शिवसागर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

17 वर्षीय युवती का कटा सिर बरामद
सासाराम एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नहर से एक 17 वर्षीय युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि पिछले दिनों शिवसागर थाना क्षेत्र की एक युवती को कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया था. बताया जा रहा है कि युवती अपने मां के साथ खेत से काम कर वापस अपने घर जा रही थी. तभी बोलेरो में सवार अपराधी आए और युवती को अगवा कर लिए. पुलिस इस घटना से भी जोड़कर इस मामले को देख रही है. लेकिन अब तक कटे हुए सिर की पहचान नहीं की जा सकी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस कुछ भी कहने से कर रही इनकार
एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद अपहरण हुई लड़की के परिजनों से संपर्क कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पुलिस युवती के शरीर के पूरे हिस्से को भी तलाश रही है. युवती के शरीर का दूसरा हिस्सा कहा है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details