रोहतास: बिहार में दूसरे प्रांतों से रोहतास में गेहूं की कटाई के लिए हार्वेस्टर चलाने आए 147 हार्वेस्टर चालकों सहित उसके सहयोगियों को जिला प्रशासन ने 14 दिन के क्वॉरेंटीन पर भेज दिया था. लेकिन करगहर के JDU विधायक की पहल पर सरकार ने सभी चालकों को कोरोना टेस्ट करवाया. रिपोर्ट निगेटिव आने पर रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि गेहू की कटाई बाधित न हो.
MLA की पहल पर क्वारंटीन से बाहर आए 147 हार्वेस्टर चालक और सहायक, कर सकेंगे गेहूं की कटाई - हार्वेस्टर चालक और सहायक
सरकार के निर्देश के बाद क्वॉरंटीन किए गए सभी हार्वेस्टर चालकों का कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को मुक्त किया गया. अब ये लोग खेतों में जाकर गेहूं की कटाई कर सकते हैं.
हार्वेस्टर चालक क्वॉरंटीन से आए बाहर
सरकार के निर्देश के बाद क्वॉरंटीन किेए गए सभी हार्वेस्टर चालकों का कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को मुक्त किया गया. अब ये लोग खेतों में जाकर गेहूं की कटाई कर सकते हैं. करगहर के जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने बताया कि बिहार से बाहर दूसरे प्रांतों से आने वाले हार्वेस्टर चालकों को जिला प्रशासन ने क्वॉरंटीन पर भेज दिया था. जिसके बाद जिले में गेहूं की कटाई बाधित हो गई थी.
हार्वेस्टर चालक अब करेंगे गेहूं की कटाई
विधायक ने मुख्यमंत्री से किसानों की समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद क्वॉरेंटीन किए गए सभी हार्वेस्टर चालकों और सहयोगियों की कोरोना जांच हुई. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन लोगों को मुक्त कर दिया गया है. सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हार्वेस्टर चालकों को छोड़ा गया है. अब वे खेतों में गेहूं की कटाई कर सकते हैं.