बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नानी के घर घूमने आए 14 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत

इस घटना के संबंध बिक्रमगंज थाना के चौकीदार ने बताया कि नहाने के दौरान ही अजय कुमार की डूबने से मौत हो गई है और फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

Rohtas
नानी के घर घूमने आए 14 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

By

Published : Aug 28, 2020, 11:23 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानी गांव में शुक्रवार को नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. घटना कि जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से परिवार वालों में मातम का माहौल छा गया है.

पानी में डूबने से हुई युवक की मौत

वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अजय कुमार अपने ननिहाल घूमने के लिए आया हुआ था और आज अपने दो-चार दोस्तों के साथ गांव के समीप नदी में नहाने चला गया. नहाने के दौरान ही अचानक नदी में पानी का बहाव तेज आने लगा, जिस कारण चारों दोस्तों का हाथ एक-दूसरे से छूट गया, जिसके बाद मृतक अजय कुमार नदी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान दोस्तों के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह काफी दूर बहता चला गया और उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई

परिवार में पसरा मातम

वहीं, इस घटना के बाद से परिवार वालों में मातम का माहौल छा गया है. साथ ही इस घटना के संबंध बिक्रमगंज थाना के चौकीदार ने बताया कि नहाने के दौरान ही अजय कुमार की डूबने से मौत हो गई है और फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details