रोहतास: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 15 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दरीगाव इलाके से चिरौंजी लदे ट्रक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. जहां ट्रक लूट कांड मामले में 12 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी गया और औरंगाबाद जिले में भी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पिछले दिनों चिरौंजी लदा हुआ ट्रक को लूट लिया गया था. और उसे 'गया' के डोभी और रोहतास के ही चेनारी इलाके में बेचने की कोशिश की जा रही थी. वहीं, पुलिस को जब इसकी भनक मिली तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में 12 अपराधियों को धर दबोचा. वहीं, लूटे गए 460 बोरा चिरौंजी बरामदकिया. बरामद चिरौंजी जिसका मूल्य 36 लाख से अधिक बताया जा रहा है.