रोहतास: बिहार केरोहतास में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. सासाराम सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि बच्ची कोरोना पॉजिटिव थी. बच्ची की मौत कोरोना के किस वेरिएंट की वजह से हुई है, इसका फिलहाल पता नहीं चला है. बच्ची के रिपोर्ट को पटना भेजा गया है, जांच के बाद ही कुछ सपष्ट हो पाएगा.
रोहतास में कोरोना से मौत:कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना से जिस बच्ची की मौत हुई है, उसकी पहचान नोखा के लिलारी निवासी हरेंद्र गिरी की 10 वर्षीय साधना कुमारी के रूप में हुई है. एक बार फिर से कोरोना से मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. बताया कि उसके रिपोर्ट को पटना भेजा गया है, जांच के बाद ही वेरिएंट के बारे में पता चल पाएगा.
सिविल सर्जन का बयान:इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि बच्ची का पहले से तबीयत खराब थी. जिसके बाद वो अपने रिश्तेदार के घर गया के शेरघाटी गई थी, जहां अलग-अलग जगहों से लोग आए थे. वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल में उसे भर्ती किया गया था, जहां जांच में वह कोविड पॉजिटिव आई.